मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्वयं सहायता भत्ता योजना के लिए एक आंगनबाड़ी केंद्र कम से कम पांच छात्र-छात्राओं का आवेदन करवाएंगे। डीएम ने इसे लेकर मंगलवार को आईसीडीएस अधिकारी को निर्देश जारी किया है। 15 दिनों के भीतर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को आवेदन भरवाकर जमा करने का टास्क दिया गया है। सात निश्चय योजनांतर्गत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अंतर्गत 20 से 25 वर्ष के आयु के इंटर पास छात्र-छात्राओं, जो आगे अध्ययनरत नहीं हैं, उन्हें एक हजार रुपये प्रतिमाह रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर अधिकतम दो सालों तक दिया जाता है। योजना एवं विकास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मुजफ्फरपुर जिले से इस योजना के तहत 8761 फार्म भरवाने का लक्ष्य है। डीएम ने निर्देश दि...