हरिद्वार, जुलाई 5 -- कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। यात्रा मार्ग पर 28 अस्थाई अस्पतालों की व्यवस्था की गई है। सभी अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। साथ ही आवश्यक दवाएं और एक-एक एम्बुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। शहर, कांवड़ पटरी और सभी बॉर्डर पर भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं वाले अस्थाई अस्पताल बनाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...