नई दिल्ली, मई 2 -- इंडियन प्रीमियर लीग में एक से बढ़कर एक दिलचस्प कहानियां आती है। आईपीएल 2025 में ऐसी ही कहानी है मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की। दोनों ही टीमें पांच-पांच बार की चैंपियन हैं। लेकिन प्वॉइंट्स टेबल पर दोनों की कहानी बिल्कुल अलग है। जहां एक तरफ मुंबई इंडियंस की टीम अर्श पर है, वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फर्श पर पड़ी हुई है। जबकि सीजन की शुरुआत मुंबई ने हार और चेन्नई ने जीत के साथ की थी। इसके बावजूद चेन्नई एक्सप्रेस जो एक बार डिरेल हुई तो संभल नहीं पाई। वहीं, दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत में बुरी तरह से लड़खड़ाई। लेकिन एक बार जब वापस विजय रथ पर सवार हुई तो फिर प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर ही पहुंच गई। चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलचेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन काफी मुश्किलों भरा रहा है। पहले मैच ...