नैनीताल, अक्टूबर 1 -- भवाली, संवाददाता। एक कार्यक्रम में बुधवार को भवाली पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने कहा कि ज्योलीकोट से क्वारब पुल तक हाईवे के लिए केंद्र से एक अरब रुपये स्वीकृत हुए हैं। इस मार्ग पर सभी छोटे-बड़े पुलों का निर्माण जल्द कराया जाएगा। सांसद ने कहा कि ज्योलीकोट से नैनीताल तक की सड़क के लिए 710 करोड़ रुपये स्वीकृत कराए हैं। टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। जल्द काम शुरू किया जाएगा। कहा कि जल जीवन मिशन कार्यों में शिकायत मिली है, निरीक्षण करने को अधिकारियों से कहा है। मानसखंड परियोजना के तहत तेजी से कैंची बाईपास का भी काम किया जा रहा है। सरकार बाईपास को लेकर चिंतित है, आधा कार्य हो गया है जल्द पूरा बाईपास तैयार हो जाएगा। वहीं, पेपर लीक मामले में कहा कि सीएम ने मामले में सीबीआई जांच करने को कहा है। युवा देश का भविष्य हैं। पेपर लीक मामले...