पीलीभीत, मार्च 23 -- बीसलपुर। बीआरसी कार्यालय पर ब्लॉक स्तरीय प्रधानाध्यापकों, नोडल अध्यापकों के एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीसलपुर बीआरसी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में संचारी रोग कार्यक्रम के प्रभारी सरफराज अहमद ने बताया कि एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस संचारी रोग के रोकथाम के लिए अभियान चलेगा। कार्यक्रम में संचारी रोग के रोकथाम के विभिन्न उपाय बताए तथा हीट वेब से बचने के तरीके बताए। खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ हर्षित शर्मा ने सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक विद्यालय के बच्चों के द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभात फेरी निकाली जाए तथा अभिभावकों को जागरूक किया जाए। विद्यालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मो तैय्यब ने विभिन्न प्रकार के टीकों के विषय मे बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...