हल्द्वानी, मार्च 31 -- हल्द्वानी। पेयजल की कमी से जूझ रहे लोगों को अब शिकायत दर्ज करने को विभाग के कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी होगी। एक अप्रैल से जल संस्थान कंट्रोल रूम शुरू करने जा रहा है। पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए अभियंताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारी देकर उनके नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे। इसके साथ कंट्रोल रूम से जारी होने वाले नंबर पर शिकायत दर्ज होगी। गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही हल्द्वानी में पेयजल का संकट गहरा गया है। हर दिन अलग अलग क्षेत्रों में पानी की समस्या सामने आ रही है। ऐसे में लोग विभाग के कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करा रहे हैं। अब इसके समाधान के लिए जल संस्थान ने कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाने के साथ ही अभियंताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी जाएगी। जारी किए जाने वालों न...