मधुबनी, नवम्बर 5 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। एनएच 27 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दूसरे ट्रक को जबरदस्त टक्कर मार दी। यह घटना भैरवस्थान थाना के नरूआर के समीप मंगलवार शाम एनएच 27 पर घटित हुई। टक्कर में चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को झंझारपुर के बाद डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान खलासी की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश राज्य के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के रियावली नंगला गांव निवासी मो अब्दुल रहीम के 25 वर्षीय पुत्र मो सादाब के रूप में हुई है। मृतक के बड़े भाई मो रईस के फर्द बयान पर दूसरे ट्रक पर मामला दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया गया है कि मो सादाब ट्रक में खलासी का काम करता था। 31 अक्टूबर को पारसी मण्डी मेरठ उत्तर प्रदेश से गाड़ी लोड कर सिब्लीगुडी के किए निकला था, रात्रि में भैरव स्थान थाना अंतर्...