गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। बेखौफ चोरों ने अधिवक्ता के बंद घर पर धावा बोलते हुए टोंटियां तथा अन्य सामान चोरी कर लिया तो महिला अधिवक्ता के चैंबर में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार चोरी का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। लालकुआं इलाके में अज्ञात चोरों ने अधिवक्ता के बंद मकान को निशाना बनाते हुए करीब 15 किलो वजन की पीतल की 13 टोटियां चोरी कर लीं। सूरजमल कंपाउंड में रहने वाले अधिवक्ता अरुण शर्मा का कहना है कि बीते नवंबर की रात करीब 12:45 बजे अज्ञात व्यक्ति पड़ोस के मकान के रास्ते उनके घर में घुस आया और दूसरे व तीसरे तल पर लगी पीतल की टोटियां तोड़कर फरार हो गया। अधिवक्ता का कहना है कि घटना का पता उन्हें पांच नवंबर की सुबह लगा, जिसके बाद उन्होंने डायल-112 नंबर पर फोन करके पुलिस ...