बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- एक अधिकारी तीन विभागों के प्रभार में, कार्य प्रभावित चेवाड़ा, निज संवाददाता। चेवाड़ा प्रखंड में कई विभागों के अधिकारी के नहीं रहने के कारण योजनाओं के क्रियान्वयन में परेशानी आ रही है। साथ ही आमलोगों को काम के सिलसिले में कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है । करीब एक साल से मनरेगा पीओ का पद रिक्त है। सीडीपीओ की कुर्सी भी खाली पड़ी है। वर्तमान खाली पदों की जिम्मेदारी बीडीओ को दे दी गयी है। उन्हें अपने विभाग के साथ ही इन विभागों के कार्यों का निपटारा करने में परेशानी आ रही है। अधिकारियों की कमी के कारण कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बीडीओ विपिन कुमार ने बताया कि मनरेगा पीओ और सीडीपीओ का प्रभार वर्तमान में उनके पास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...