घाटशिला, अगस्त 18 -- मुसाबनी। प्रखंड के मुसाबनी नंबर-1 थाना के समीप गांधी उद्यान बना हुआ है, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसे स्थापित किए हुए कई दशक हो गए। इसके कारण मूर्ति काफी खराब हो गई थी, इसकी जानकारी जब उस समय की प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी को मिली तो उन्होंने मूर्ति एवं चबूतरे का जीर्णोद्धार करवा दिया था, परंतु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर अभी कोई छतरी नहीं लगी हुई है। इसके कारण सर्दी गर्मी बरसात में उनकी मूर्ति इसी तरह स्थापित है। अगर प्रशासन द्वारा उनकी मूर्ति के ऊपर एक छतरी लगवा दी जाए तो उससे मूर्ति भी सुरक्षित रहेगी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को सम्मान भी मिल जाएगा। इस ओर ध्यान देकर जल्द ही प्रशासन को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के ऊपर छतरी लगवाना चाहिए...