देवरिया, अक्टूबर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। बैतालपुर चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति एवं संयुक्त महामोर्चा के तत्वावधान में किसानों का कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना सोमवार को 281वें दिन जारी रहा। पूर्व सांसद आस मोहम्मद ने कहा कि देश में सर्वाधिक चीनी मिल वाला जिला आज अपने एक अदद चीनी मिल के लिए तरस रहा है। कहा कि कभी 14 चीनी मिल थी। बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए ही बेची गई थी, लेकिन मिल क्रेता और विक्रेता तत्कालीन सरकार की दुरभि संधि के चलते मिल अपने अनुबंध के अनुसार नहीं चली। मुख्यमंत्री बार-बार सार्वजनिक मंच से जिले में घोषणा किए कि बैतालपुर में चीनी कंपलेक्स बनाएंगे , लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई। समिति के उपाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह ने कहा कि बैतालपुर चीनी मिल चलाने का जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो किसान अब आ...