प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से संचालित विभिन्न कौशल विकास योजनाओं के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू हो रही है। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र में पहले दिन यानि एक अगस्त को एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जबकि दो अगस्त को एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के अभ्यर्थियों की बारी होगी। इसके बाद चार अगस्त से सात अगस्त तक विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत विभिन्न पारंपरिक ट्रेडों जैसे दर्जी, हलवाई, टोकरी बुनकर, लोहार, बढ़ई, नाई, राजमिस्त्री, कुम्हार, सोनार, धोबी एवं मोची से जुड़े अभ्यर्थियों का चयन होगा। आठ अगस्त को उन अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा जो किसी ...