दरभंगा, जुलाई 15 -- दरभंगा। सीएम कॉलेज में आगामी एक अगस्त से दो पालियों में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। प्रथम पाली में सुबह 7:30 बजे से वाणिज्य विभाग और अन्य विषयों की कक्षाएं होंगी, जबकि 10 से दोपहर तीन बजे तक कला संकाय की शेष कक्षाएं संपादित होंगी। इन दोनों पालियों के लिए मास्टर रूटीन बनाया गया है, जो एक अगस्त से लागू हो जाएगा। विभिन्न विषयों के विभागाध्यक्षों के साथ मंगलवार को आयोजित बैठक में प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने ये बातें कही। कॉलेज में अनुकूल शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए कॉलेज शैक्षणिक समिति का पुनर्गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष प्रधानाचार्य होंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्नातकोत्तर (सत्र 2024-26) सेमेस्टर द्वितीय की आंतरिक परीक्षा 21 से 28 जुलाई तक आयोजित होगी। प्रो. अहमद ने बताया कि प्रत्येक सेमेस्टर मे...