भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अब 1 अगस्त से गाड़ी के सभी कागज साथ लेकर हीं घर से निकलें। परिवहन विभाग की टीम गाड़ी के सभी कागजात ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जांच करेगी। पटना मुख्यालय से मिले दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान यातायात नियमों का पालन करवाने में मील का पत्थर साबित होगा। फर्जीवाड़े पर भी पूरी तरह से नकेल कसी जा सकेगी। ऑन-द-स्पॉट होगी कागजों की जांच अभियान में ऑन-द-स्पॉट ऑनलाइन गाड़ियों के कागज का वेरिफिकेशन की सुविधा अनिवार्य किया गया है। अब मौके पर ही वाहन के सभी दस्तावेजों की वैधता की जांच डिजिटल माध्यम से की जाएगी। जिससे क...