जहानाबाद, जुलाई 1 -- पुनरीक्षण को घर-घर संपर्क कर रहे बीएलओ जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर पूरा जिला प्रशासन अत्यंत एक्टिव मोड में आ गया है। आयोग के निर्देश को अमलीजामा पहनाने को लेकर बीएलओ घर-घर दस्तक देकर लोगों को अभियान की महत्ता से अवगत करा प्रक्रिया में सहयोग की अपील कर रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय पूरे अभियान की खुद से मानिटरिंग कर रही हैं तथा प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रही है। अधीनस्थों को जरूरी हिदायतें भी दे रही हैं। जिले में सभी बीएलओ घर घर दस्तक देकर प्री फील्ड एन्यूमरेशन फॉर्म वितरण करने लगे हैं। मंगलवार को घोसी विधानसभा क्षेत्र के कुर्रे पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 201 एवं 203 पर घर-घर जाकर संपर्क एवं जागरूक...