नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अगस्त का पहला दिन कई राशियों के लिए अच्छे योग ला रहा है। इस दिन शुक्र राहु के नक्षत्र में जा रहे हैं। शुक्र अगस्त में एक बार राशि परिवर्तन करेंगे और एक बार नक्षत्र परिवर्तन। पहले राशि परिवर्तन की बात करते हैं। शुक्र अभी मिथुन राशि में है, 26 जुलाई को ही शुक्र का राशि परिवर्तन हुआ है। अब शुक्र अगस्त में कर्क राशि में जाएंगे। इससे पहले शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है। शुक्र राहु के नक्षत्र आर्द्रा नक्षत्र में जाएंगे। इस नक्षत्र का स्वामी राहु है। इस समय शुक्र मिथुन राशि में है, जिसके स्वामी बुध हैं और राहु के नक्षत्र में जाने से तीन ग्रहों का मेल होगा और इससे कई राशियों के लिए शुभ योग बनेंगे। इस संयोग से कई राशियों के लिए अच्छे योग बन रहे हैं।ऐसे में जानें शुक्र और राहु की युति किन राशियों के लिए फायदेमंद होगा। मि...