जमुई, जुलाई 30 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि आगामी 1 अगस्त को जारी होने वाले वोटर लिस्ट का इंतजार वार्ड में रहने वाले सभी लोगों को है। इस संबंध में वार्ड 13 के रवि केसरी ने बताया कि उनके समय में पहली बार इस तरह का मतदाता पुनरीक्षण हो रहा है। वे सशंकित है कि उनके परिवार के सभी लोगों का नाम इस वोटर लिस्ट में रहेगा या कट जाएगा। उन्होंने बीएल ओ को घर के सभी सदस्यों का फॉर्म भर कर दे दिया है मगर फिर भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाम काटने की अफवाह सुनकर वे थोड़े से सशंकित है। यही हाल इसी वार्ड के रहने वाले मोहन केसरी का है हालांकि 2003 के वोटर लिस्ट में उनका नाम है मगर फिर भी कहते हैं कि अगर 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाले वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं आया तो वह वोट नहीं दे सकेंगे वह भी 1 अगस्त का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना था कि जब मैं देख लूंगा कि 1 अगस्त...