फरीदाबाद, जुलाई 30 -- पलवल। पलवल के नागरिक अस्पताल में एक अगस्त को सुबह 9 बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह मॉक ड्रिल आपदा प्रबंधन को लेकर की जा रही है, जिसमें एनडीआरएफ, सेना और कई विभाग भाग लेंगे। इसका उद्देश्य आपात स्थिति में तुरंत और बेहतर प्रतिक्रिया देने की तैयारी को परखना है। आपदा की स्थिति में तैयारियों का होगा परीक्षण उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि यह मॉक ड्रिल ''अभ्यास सुरक्षा चक्र'' के तहत आयोजित की जा रही है। इसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के 18 जिलों के साथ भारतीय सेना के पश्चिमी कमान और दिल्ली क्षेत्र मुख्यालय की भागीदारी होगी। भूकंप और रासायनिक हादसों जैसी बड़ी आपदाओं के समय वास्तविक हालात में तैयारी की जांच की जाएगी। मॉक ड्रिल के जरिए प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, रेडक्रॉस, अग्निशमन विभाग और सिविल डि...