बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- एक अगस्त को देशभर में रोष मार्च निकालेंगे रेलकर्मी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की कर रहें हैं मांग फोटो: रेलकर्मी: हरनौत में मुख्य कारखाना प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते रेलवे कर्मचारी। हरनौत, निज संवाददाता। पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर हरनौत स्थित सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना के रेल कर्मचारियों ने एक अगस्त को देशव्यापी रोष मार्च निकालने का ऐलान किया है। फ्रंट अगेंस्ट नेशनल पेंशन स्कीम इन रेलवे के बैनर तले कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मुख्य कारखाना प्रबंधक को एक ज्ञापन भी सौंपा है। कर्मचारियों का गुस्सा इस बात पर है कि जहां सांसद और मंत्री कई-कई पेंशन ले रहे हैं। वहीं देश की सेवा करने वाले कर्मचारियों को पेंशन से वंचित किया जा रहा है। संयोजक रवि रंजन कुमार ने कहा कि सरकार हमें ठग रही ...