मेरठ, जुलाई 12 -- सेंट्रल मार्केट अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के लिए जारी किए गए करीब 1.67 करोड़ रुपये के टेंडर की तकनीकी बिड एक अगस्त को खोली जाएगी। आवास एवं विकास परिषद ने टेंडर को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अधिशासी अभियंता आफताब अहमद ने बताया कि इससे पहले हुए टेंडर को सिंगल बिड होने के चलते टेंडर कमेटी द्वारा रद्द कर दिया था। अब इसे फिर से जारी किया गया है। वित्तीय बिड खोले जाने की तिथि अलग से तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...