रामपुर, सितम्बर 21 -- रामपुर। जिले में 114 केंद्रों पर एक अक्टूबर से धान की खरीद की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियों को पूर्ण कर लिया है। सभी एजेंसियों के जिला प्रबंधक और केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि केंद्रों पर खरीद से संबंधित आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए। केंद्र पर पहुंचने वाले किसानों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें और उनको बैठने के भी पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रिंस चौधरी ने बताया कि जनपद में एक अक्टूबर से धान की खरीद की जाएगी। इस बार धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया गया है वहीं ग्रेड ए का धान 2389 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जाएगा। खरीद की तैयारियां पूरी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...