नैनीताल, अगस्त 26 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल क्लब सभागार में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान आदि को लेकर बैठक हुई। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों की ओर से एक अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के दिन सम्मानित करने की परंपरा निरंतर चलाने की मांग की गई। इस पर एडीएम विवेक राय ने कहा कि इस बार एक अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के सहयोग से मनाया जाएगा। बैठक में उत्तराखंड वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति की उपाध्यक्ष शांति मेहरा, नवीन लाल वर्मा, विधायक नैनीताल सरिता आर्य आदि की भी मौजूदगी रही। वरिष्ठ नागरिकों ने सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान दिलाने की बात की। ग्रामीण क्षेत्रों में भी परिषद की बैठक कराने व समाज कल्याण और चिकित्सा विभाग की ओर से कै...