अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। एक अक्टूबर के धान के साथ मक्का व बाजरा की खरीद शुरु होने जा रही है। शासन के निर्देश पर खाद विपणन विभाग ने 14-14 केंद्र बनाए हैं। किसानों को धान विक्रय करने से पहले पंजीकरण कराना होगा। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि धान व बाजारा के लिए 14-14 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। मक्का के लिए 6 क्रय केंद्र बनाए हैं। शासन न इस बार धान का लक्ष्य 1500 मीट्रिक टन, बाजरा 16700 मीट्रिक टन, मक्का 400 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य दिया गया है। धान खरीद 31 जनवरी व बाजरा, मक्का खरीद 31 दिसंबर तक पूरी करनी है। कॉमन धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति कुंतल, ग्रेड ए का 2380 रुपये प्रति कुंतल है। बाजारा का एमएसपी 2775 रु. प्रति कुंतल व मक्का का समर्थन मूल्य 2400 रु. प्रति कुंतल है। जिला खाद ...