हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति की ओर से एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। शनिवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय भवन में बैठक कर समिति ने निर्णय लिया कि एक अक्टूबर को दोपहर तीन बजे से समिति सभागार में कार्यक्रम किया जाएगा। क्रियाशाला सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष देवी दत्त पंत को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में वरिष्ठ नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष नवीन वर्मा, समिति अध्यक्ष भुवन भास्कर पांडे, महामंत्री डीके पांडे, डीके बल्यूटिया, डीके पंत, पीएस जंतवाल, आनंद सिंह भाकुनी, ललित मोहन लोहनी, एचपी जोसेफ, आरएस ऐरी, दिनेश चंद्र पंतोला, मोहन चंद्र बुडलाकोटी, मोहन सिंह जंतवाल, भैरव दत्त जोशी, विष्णु सिंह रावत, एसके अग्रवाल, भगवती बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...