नई दिल्ली, जून 26 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक और जंग को लेकर बड़ा दावा किया है। गाजा में बीते 20 महीने से जारी इजरायल और हमास के बीच चल रहे इस संघर्ष में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिनों इजरायल और ईरान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा करने वाले ट्रंप ने कहा है कि गाजा में सीजफायर को लेकर जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। उन्होंने कहा है कि इसे लेकर बातचीत में अच्छी प्रगति हुई है। ट्रंप ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि गाजा पर बहुत प्रगति हुई है। मुझे स्टीव विटकॉफ ने बताया था कि गाजा में सीजफायर बेहद करीब है।" गौरतलब है कि स्टीफ विटकॉफ मिडिल ईस्ट में अमेरिका के विशेष राजदूत के रूप में कार्यरत हैं और कतर जैसे मध्यस्थों के साथ इस बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं।हमास ने क्य...