लखनऊ, अगस्त 4 -- जिला फुटबॉल लीग के सुपर लीग मुकाबलों में रविवार को एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड क्लब और टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व ने एकतरफा जीत दर्ज कर विजयी अंक प्राप्त किये। चौक स्टेडियम पर रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में एक्स स्टूडेंट ने मिलानी क्लब को आसानी से 6-1 और टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व को 7-1 से हराया। रिमझिम बारिश के बीच खेले गए मुकाबले में एक्स स्टूडेंट ने धमाकेदार आक्रमण और बेहतरीन रणनीति की बदौलत मिलानी क्लब पर दबाव बना लिया। विजयी टीम से हैट्रिक जड़ने वाले अयान ने खेल के आठवें मिनट में गोल करने में सफलता हासिल की। साथी खिलाड़ी के पास को अयान ने एक बार फिर गोल में बदला और टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हॉफ में भी एक्स स्टूडेंट ने दबदबा कायम रखा। 48वें मिनट में अयान ने तीसरा गोल करने के साथ अपनी हैट्रिक पूरी की और टीम को 3-0 की ...