नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- कुमार सानू की एक्स पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने पिछले कुछ दिनों में सिंगर को लेकर अलग-अलग पॉडकास्ट में तमाम तरह के दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि कुमार सानू और उनकी बहनें उन्हें टॉर्चर करती थीं। उन्होंने ये भी दावा किया था कि कुमार सानू की बहन ने उन्हें कुछ खिला दिया था ताकि उनका अबॉर्शन हो जाए। अब इन आरोपों पर कुमार सानू भड़क गए हैं। उन्होंने एक्स पत्नी के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है।रीटा को भेजा लीगल नोटिस bollywoodshaadis.com की मानें तो कुमार सानू ने पत्नी के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है। कुमार सानू की वकील सना रईस खान ने कहा- 40 सालों से ज्यादा कुमार सानू ने म्यूजिक में अपनी आत्मा डाली है, मिलियन लोगों को खुशी दी है, और दुनियाभर में प्यार और सम्मान कमाया है। तकलीफ पहुंचाने वाला झूठ कुछ पल के लिए शोर मचा सकते हैं, लेकिन वो...