मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- जनपद के जिला अस्पताल के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों के लिए विभाग ने सुविधाओं में इजाफा कर दिया है। जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्स-रे सहित ईसीजी की मशीनों को स्थापित कराया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होने के साथ उनकी भागदौड़ बचेगी। वहीं जिला अस्पताल पर मरीजों का भार भी कम होगा। मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा लंबे समय से हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी व पीएचसी होने के बाद भी एक्स-रे व हार्ट की समस्या होने पर ईसीजी कराने के लिए मरीज जिला अस्पताल का ही रूख करते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों की प्लानिंग से ग्रामीण क्षेत्रों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के साथ उनकी बड़े अस्पताल भागने की समस्या का भी हल कर दिया है। खास ब...