मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में एक्स-रे कराने पहुंचे मरीजों की सोमवार को छह-छह घंटे तक लाइन में खड़े रहना पड़ा। गर्मी, उमस और अव्यवस्था से तंग कई मरीजों और उनके परिजनों ने हंगामा कर दिया। स्थिति इतनी खराब रही कि महिला मरीजों को जमीन पर बैठकर घंटों इंतजार करना पड़ा। कई मरीजों के बीच नंबर को लेकर बहस भी हो गई। व्यवस्था में कोई सुधार न देख नाराज मरीजों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एक्स-रे कराने पहुंचे विवेक ने बताया कि काफी देर से इंतजार कर रहे हैं, फिर भी एक्स-रे नहीं हो पा रहा। एक अन्य मरीज ने बताया कि चोट से पैर में दर्द हो रहा पर नंबर नहीं आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...