लखनऊ, जून 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक्स-रे टेक्नीशियन के 382 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर 2163 अभ्यर्थियों का कटऑफ जारी किया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से मंगलवार को जारी सूचना में कहा गया है कि यह अंतिम चयन परिणाम नहीं है। आयोग इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र मिलान का कार्यक्रम अलग से जारी करेगा। कटऑफ संबंधी जानकारी आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कटऑफ 10.2500 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...