रुद्रपुर, जून 13 -- खटीमा। उप चिकित्सालय के एक्सरे टेक्नीशियन और सीटी स्कैन स्पेशलिस्ट का ट्रांसफर हो गया है। सीएम धामी के प्रयासों से खटीमा में 100 बेड का अस्पताल खुला था। जिसमें सर्जन से लेकर बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग, फिजिशियन, महिला चिकित्सक सहित अन्य सुविधाओं में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन, पैथोलॉजी सहित भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध थी। वर्तमान में अस्पताल में न तो सर्जन है वहीं महिला चिकित्सक का ट्रांसफर हो गया । गुरुवार को जारी चिकित्सा विभाग की ट्रांसफर लिस्ट में एक्स-रे टेक्नीशियन एवं सिटी स्कैन स्पेशलिस्ट का भी ट्रांसवर कर दिया गया। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में उप चिकित्सालय की अनदेखी से लोगों में काफी मायूसी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...