बाराबंकी, नवम्बर 20 -- बाराबंकी। जिला अस्पताल परिसर में मंगलवार की रात अस्पताल में कार्यरत एक्स-रे टेक्निशियन का एक व्यक्ति से विवाद हो गया। आरोप है दोनों पक्ष में मारपीट भी हुई है। टेक्निशियन ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला अस्पताल में एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर तैनात विजय कुमार अस्पताल कैंपस में ही रहते हैं। मंगवार देर रात वह वापस लौट रहे थे। उनके मुताबिक, ब्लड बैंक के सामने अस्पताल के कैंटीन में कार्य करने वाले एक व्यक्ति से किसी बात पर कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर उनके बीच मारपीट भी हुई। इस मामले में विजय ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने उनका मेडिकल कराया है। इस संबंध में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी धमेंद्र शुक्ल ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्द...