धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक्स-रे कराने के लिए मरीजों को तीन-तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि मरीजों की भीड़ सुबह से लेकर शाम तक लगी रहती है। स्ट्रेचर पर लेटे मरीज भी घंटों अपनी बारी का इंतजार करने को मजबूर हैं। सोमवार को मरीजों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने हंगामा कर दिया। मरीजों का आरोप था कि पहले से लाइन में लगे होने के बावजूद बाद में आए कुछ मरीजों का पहले एक्स-रे कर दिया गया। हालांकि एक्स-रे कर्मियों ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि इमरजेंसी के मरीजों को प्राथमिकता दी जाती है। बता दें कि सोमवार को अस्पताल में कुल 145 मरीजों के एक्स-रे किए गए। इसमें 105 ओपीडी और 40 इनडोर मरीज थे। अस्पताल में प्रतिदिन ऐसी ही स्थिति बनी रहती है। सोमवार और मंगलवार को ओ...