धनबाद, फरवरी 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक्स-रे कराने के लिए बुधवार को मरीजों की भीड़ लग गई। लंबी कतारों में घंटों इंतजार करने से मरीज और उनके परिजन परेशान हो गए। आक्रोशित लोगों ने वहां कई बार हंगामा भी किया। किसी तरह समझा-बुझा कर मरीजों और उनके परिजनों को शांत कराया जा रहा था। पिछले तीन दिनों से अस्पताल में यही हालात बने हुए हैं। बता दें कि यहां प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों का एक्स-रे किया जा रहा है। सिर्फ एक ही मशीन चालू है। इसके कारण मरीजों को काफी देर तक कतार में रहना पड़ रहा है। समय भी काफी अधिक लग रहा है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है। स्थिति यह है कि एक्स-रे के लिए सुबह से ही मरीजों को लाइन में लगना पड़ रहा है। बुधवार को भीड़ इतनी अधिक थी कि मरीजों और अस्पताल कर्मियों के बीच कई बार तीखी नोकझोंक हुई।...