कन्नौज, नवम्बर 22 -- तालग्राम, संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। सीएचसी तालग्राम में डिजिटल एक्स-रे मशीन तो लगी है। लेकिन एक्स-रे फिल्म न होने से मरीजों को सही सुविधा नहीं मिल पा रही। बीते दो वर्षों में करीब 3600 एक्स-रे हुए। जिनमें से केवल 450 मरीजों को ही फिल्म उपलब्ध कराई जा सकी। बाकी मरीजों को मोबाइल से कंप्यूटर स्क्रीन की फोटो खींचकर दी जा रही है। सीएचसी पर रोजाना करीब सौ मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। सड़क हादसे में घायल, सीने में संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को डॉक्टर एक्स-रे कराने की सलाह देते हैं। प्रतिदिन पांच से आठ एक्स-रे किए जाते हैं। लेकिन एक्स-रे कराने के बाद मरीजों को फिल्म देने के बजाय कंप्यूटर स...