गोंडा, दिसम्बर 12 -- करनैलगंज, संवाददाता। ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बना सीएचसी हलधरमऊ चिकित्सकों व संसाधनों की मार से जूझ रहा है। इसे स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज द्वारा रूरल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर डिपार्टमेंट आफ कम्युनिटी मेडिसिन का भी दर्जा दिया गया है। सीएचसी पर उधारी के टेक्निशियन की बदौलत हफ्ते में तीन दिन एक्स-रे होता है। ऐसे में अल्ट्रासाउंड की सुविधा की बात करना बेमानी है। यही नहीं बीते आठ माह से यहां प्रसूताओं को भोजन नहीं मिल रहा है। इसके चलते लोगों को इस सीएचसी से मोह भंग होता नजर आ रहा है। शुक्रवार को अस्पताल आए लोगों ने सीएचसी पर सुविधाओं की कमी होने की बात कही। सीएचसी हलधरमऊ में कोविड काल से ही 30 बेड का वार्ड बनाया गया था जिसे अब 10 बेड के वार्ड में बदल दिया गया है। इसके अंर्तगत चार प्राथमिक स्व...