नई दिल्ली, जून 8 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक समय पर अपनी फिल्मों से ज्यादा अफेयर की खबरों की वजह से मशहूर थे। शिल्पा शेट्टी के अलावा एक्टर का नाम रवीना टंडन से भी जुड़ा था। हालांकि, दोनों की सगाई के बाद ये रिश्ता टूट गया। सालों बाद अब रवीना की बेटी राशा थडानी भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुकी हैं। ऐसे में मुंबई में हुए एक इवेंट में अक्षय और राशा को एक साथ देखा गया। एक स्टाइल आइकॉन अवार्ड सेरेमनी के दौरान जब खिलाड़ी कुमार की आंखे राशा पर पड़ी तो उन्होंने खुद जा कर उनसे हाथ मिलाया और हाल-चाल लिया। राशा भी इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर को सम्मान देने के लिए अपनी सीट से उठीं।राशा से की मुलाकात इस मौके पर राशा ने एक खूबसूरत सिल्वर चमक वाला गाउन पहना था। वहीं अक्षय सूट-बूट में नजर आए। उन्होंने अवार्ड लिया और स्टेज से नीचे उतरते ही आगे वाली लाइन...