प्रयागराज, अगस्त 7 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। प्रतापगढ़ का एक युवक गुरुवार दोपहर फाफामऊ के चंद्रशेखर आजाद पुल से कूदकर जान देने को पहुंचा। उसने घर से निकलने के पहले एक्स पर आत्महत्या के लिए जाने की बात पोस्ट की थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को आत्मघाती कदम उठाने से पहले ही बचा लिया। इसके बाद उसके परिजनों को फाफामऊ थाने बुलाकर सौंप दिया गया। प्रतापगढ़ के मानधाता निवासी मूलचंद्र गुप्ता का बेटा 32 वर्षीय विजय गुप्ता गुरुवार को पारिवारिक अनबन से तंग आकर घर से निकल गया। वह दोपहर लगभग ढाई बजे फाफामऊ में चंद्रशेखर आजाद पुल पर पहुंचा। उसने एक्स पर पोस्ट करते हुए पुल से कूदने की जानकारी दी। परिजनों को भनक लगी, तो भागे-भागे मानधाता थाने पहुंचे। इस पर मानधाता पुलिस ने तत्काल फाफामऊ पुलिस को सूचना दी। फाफामऊ थाना प्रभारी...