कौशाम्बी, अगस्त 17 -- समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद सूबे की सियासी चर्चा का केंद्र बनीं चायल विधायक पूजा पाल इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल भी की जा रही हैं। आरोप है कि एक सपा समर्थक ने कार्रवाई के बाद लगातार एक्स पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसे लेकर विधायक समर्थकों का पारा गरम हो गया है। उनके प्रतिनिधि ने आरोपी के खिलाफ रविवार को पिपरी थाने में मुकदमा कायम कराया है। पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 14 अगस्त को चायल विधायक पूजा पाल को अपने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। यह कार्रवाई उनके खिलाफ सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना करने के पश्चात की गई थी। इसके बाद विधायक पूजा उत्तर प्रदेश की सियायत का चर्चित चेहरा बन गई हैं।...