प्रयागराज, जुलाई 6 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। परिषदीय स्कूलों के विलय के विरोध का मुद्दा रविवार को पूरे दिन सोशल मीडिया साइट एक्स पर छाया रहा। प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जस्टिसफॉरस्कूल्सचिल्ड्रेन हैशटैग से चलाए गए अभियान पर शाम पांच बजे तक छह लाख से अधिक यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इस अभियान में आरटीई एक्ट 2009 का कड़ाई से अनुपालन, बुनियादी सुविधाओं की गारंटी, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने व शिक्षकों पर अशैक्षणिक काम का अतिरिक्त बोझ न डालने जैसे सवालों को भी प्रमुखता से उठाया गया। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने भी मांगों का समर्थन किया है। युवाओं का कहना है कि विलय का असली मकसद बेसिक शिक्षा विभाग के बजट में कटौती और बच्चों को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित करने के संवैधानिक दायित्व से किनारा करना है। रोजगार अधिकार अभियान क...