सिद्धार्थ, जुलाई 7 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग को रोकने के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर अभियान चला। जो कई घंटों तक प्रथम स्थान पर ट्रेंड हुआ। इस अभियान में जनपद के लगभग चार हजार शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। स्कूली बच्चों को न्याय दो बिंदु पर पीएम, सीएम और अन्य को भी एक्स (ट्वीट) हुआ। संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने बताया कि एक्स पर चलने वाले इस महाभियान में प्रदेश भर में लगभग सात लाख पोस्ट हुए। प्रत्येक पोस्ट में विद्यालयों की पेयरिंग का नुकसान बताने वाले पोस्टर लगाए गए और अभिभावकों व छोटे बच्चों के वीडियो क्लिप भी पोस्ट किए गए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कम छात्र संख्या के आधार पर व...