बरेली, मई 24 -- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना की कार्यवाही की मीडिया ब्रीफिंग देने वाली महिला अधिकारियों पर अशोका यूनिवर्सिटी सोनीपत के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद द्वारा टिप्पणी की गई। उनकी गिरफ्तारी के बाद जमानत मिलने पर मामले ने तूल पकड़ गया। आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उनकी गिरफ्तारी पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की खमोशी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव केवल सोशल मीडिया पर एक्स-टू-एक्स खेलते हैं। उन्हें मुसलमानों के वोट चाहिए, उनकी परेशानियों से मतलब नहीं। मौलाना शहाबुद्दीन ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सेना की महिला अधिकारियों को अपमानित करने वाले प्रोफेसर राम गोपाल यादव पर अब तक कार्रवाई नहीं की है। अशोका यूनिवर्सिटी के ...