कुशीनगर, जनवरी 31 -- कुशीनगर। एक्स ग्रेशिया योजना के लिए आवेदन की बढ़ा दी गई है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत कर्मकारों के लिये संचालित एक्स ग्रेशिया योजना के आवेदन की समय सीमा को अब विस्तारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत ई-श्रम पोर्टल पर अब 31 मार्च तक पंजीकृत ऐसे व्यक्ति जिनकी मृत्यु व दिव्यांगता दुघर्टना के कारण 31 मार्च या इससे पूर्व हो गयी हो, उनके आश्रित आवश्यक अभिलेखों सहित कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त रामकोला रोड पडरौना में निर्दिष्ट समय सीमा में आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...