लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार ने बजट 2025-26 में चार नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए बड़ी रकम का इंतजाम किया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण के लिए 900 करोड़ रुपये रखे गए हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली होते हुये सोनभद्र से जोड़ने के लिये विन्ध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिये फिलहाल 50 करोड़ रुपये रखे गए हैं। इनसे प्रारंभिक काम होंगे। मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे का निर्माण का निर्णय भी मुख्यमंत्री ने हाल में लिया है। बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे का निर्माण निर्माण प्रस्तावित है। इन दोनों के लिए 50-50 करोड़ रखे गए हैं। डिफेंस इंडस्ट्र...