गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- मुहम्मदाबाद। विकासखंड मुहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत राजापुर के प्रधान अश्वनी राय का चयन पंचायती राज विभाग, उत्तर प्रदेश की ओर से अमेठी में आयोजित दो दिवसीय एक्स्पोजर विजिट के लिए किया गया है। यह एक्स्पोजर विजिट 8 और 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पंचायती राज विभाग के निदेशक राजेश कुमार त्यागी ने उन्हें आमंत्रण पत्र भेजा है, जिसमें प्रदेश के 19 जिलों से चुनी गई 8-8 ग्राम पंचायतों को इस विशेष अध्ययन भ्रमण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस विजिट का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में लागू सफल मॉडलों का अध्ययन करना और उन्हें अपने-अपने गांव में लागू करने के लिए नई तकनीकों और कार्य प्रणालियों की जानकारी प्राप्त करना है। ग्राम प्रधान अश्वनी राय इससे पहले भी पंचायती राज विभाग की ओर से मुंबई, पुणे और दिल्ली में ...