पटना, अक्टूबर 6 -- एक्लूएडे क्वॉड के सितंबर 2025 संस्करण का परिणाम घोषित कर दिया गया है। एक्स्ट्रा-सी के ऑनलाइन डेली चैलेंज में क्वॉड स्कूल स्तर में बिहार के स्कूली छात्रों का जलवा रहा। डॉन बॉस्को एकेडमी की धैर्य पांडे ने पहला रैंक प्राप्त किया। क्वॉड कॉलेज स्तर में एनआईटी मणिपुर के ओम कुमार झा पहले स्थान पर रहे। सीनियर ग्रुप में पुणे के अनंतकृष्णन नारायणन पहले स्थान पर रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के समित कल्याणपुर को पहला रैंक मिला। एक्स्ट्रा-सी पटना के सीईओ अमिताभ रंजन ने बताया कि प्रतियोगिता अब अंतिम चरण में है। सभी प्रतिभागी हर दिन स्कोर को अधिकतम करने में जुटे हैं, ताकि फरवरी से अक्तूबर 2025 तक के कुल स्कोर में शीर्ष पर पहुंच सकें। क्वॉड स्कूल पहला रैंक - धैर्य पांडे, डॉन बास्को एकेडमी पटना दूसरा रैंक - श्रद्धा श्री, सेंट माइकल्स...