देहरादून, जनवरी 4 -- Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उठ रहे सवालों और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाह के बीच पुलिस ने एक बार फिर स्थिति स्पष्ट की है। पुलिस का दावा है कि इस प्रकरण में किसी भी वीआईपी की संलिप्तता नहीं है। जांच निष्पक्ष, तथ्यपरक और कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप की गई है, जिसे कोर्ट ने भी स्वीकार किया है। पुलिस ने हालांकि यह भी स्वीकार किया है कि अंकिता पर एक्स्ट्रा सर्विस का अनैतिक दबाव बनाया गया। पुलिस ने तथाकथित वीआईपी एंगल पर कहा कि नोएडा से कोई आदमी उस रात रिसॉर्ट आया था। देहरादून में पत्रकार वार्ता में एसपी देहात हरिद्वार एवं एसआईटी के सदस्य रहे शेखर सुयाल ने अंकिता के प्रकरण से जुड़ी जांच की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और कुछ माध्यमों पर भ्रामक सूचनाएं, अधूरे तथ्य और निराधार आरोप फैलाए जा र...