मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में सोमवार को एक्सेल फॉर इंजीनियरिंग एप्लिकेशन एंड रिसर्च प्रोजेक्ट विषय पर शॉर्ट टर्म कोर्स का आयोजन किया गया। कोर्स 26 सितंबर तक चलेगा। कोर्स इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के कम्यूटेशन लैब में चलाया गया। प्राचार्य डॉ. एमके झा ने कहा कि इस प्रकार के कोर्स से विद्यार्थियों के तकनीकी कौशल और शोध क्षमता में वृद्धि होगी। इस कोर्स का आयोजन सिविल इंजीनियरिंग विभाग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसमें दोनों विभागों के एम.टेक. के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को बेसिक ऑफ एक्सेल यूआई, मैथेमैटिकल फॉर्मूला, विभिन्न प्रकार के प्लॉट्स, कंडीशनल फॉर्मेटिंग, फिल्टरिंग, सॉर्टिंग, फाइल प्रोटेक्शन...