कानपुर, दिसम्बर 10 -- कानपुर। कैंट के मरे कंपनी पुल पर बुधवार को एक कार का एक्सेल अचानक से टूट गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गयी। किसी तरह से चालक ने कार को रोका। किदवई नगर निवासी डॉ. आशुतोष त्रिवेदी बुधवार रात अपनी कार से कैंट से मुरे कंपनी पुल होते हुए नरोना चौराहे की तरफ जा रहे थे। तभी पुल से उतरने के दौरान उनके अगले पहिए का एक्सल टूट गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गयी। किसी तरह से उंन्होने कार को रोका। हादसे में डॉ. आशुतोष बाल-बाल बच गए। हालांकि हादसे से पुल पर जाम की स्थिति बनने लगी। ट्रैफिक लाइन से पहुंची क्रेन ने कार को पुल से हटाकर किनारे कराया। जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...