प्रयागराज, जुलाई 7 -- मांडा / दिघिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय से कानपुर जा रही मालगाड़ी का एक्सेल गर्म होने से ट्रेन छह घंटे ट्रैक पर खड़ी रह गई। यह घटना सोमवार सुबह ईडीएफसी पर नई दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर मांडा क्षेत्र के बम्हनी हेठार गांव के सामने हुई। घटना ईडीएफसी पर होने से यात्री ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह पांच बजकर 55 मिनट पर दिल्ली-हावड़ा रूट पर न्यू ऊंचडीह व मांडा रोड रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 332/2 के समीप डाउन लाइन पर मुगलसराय से कानपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी का हॉट एक्सेल होने से चिंगारी निकलने लगी। ट्रेन वहीं रुक गई। ईडीएफसी कंट्रोल रूम को इस घटना की जानकारी दी गई। करीब 40 कर्मचारी मरम्मत में लगे रहे। दोपहर बारह बजे मालगाड़ी को न्यू ऊंचडीह रेलवे स्टेशन तक ले गए। वहां से दोपहर दो बजे का...